शनिवार रात्रि को सलोह में 33 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र हुसन चंद निवासी सलोह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही फंदा लगाने के कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। रविवार को मामले की पुष्टि एएसपी संजीव भाटीया ने की है।