सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी की दरगाह पर आयोजित होने वाले सालाना जेठ मिले पर प्रशासन ने रोक लगाई है। ऐसे मे उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कल हाई कोर्ट ने दरगाह आने वाले ज़ायरीनो को जियारत करने से न रोकने की आदेश दिए थे। हालांकि मेले पर रोक जारी है। वही आज श्रावस्ती के सपा सांसद ने दरगाह पहुंच कर ज़ियारत की और इसे आस्था का केन्द्र बताया।