कुशीनगर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव शुक्ला ने हे. का. साहिल यादव व का. राहुल पाण्डेय की पुलिस टीम के साथ अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित एक अभियुक्त राज शर्मा पुत्र बृजभूषण शर्मा निवासी छेड़ियहवा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है।