लोहपूठ निवासी पीड़ित योगेंद्रपाल सिंह ने रविवार को थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने खेती के काम के लिए ट्रैक्टर खरीदा था। बीते वर्ष इगलास के बिचौला निवासी अनिल कुमार ने 50 हजार रुपये मासिक किराए पर ट्रैक्टर–ट्राली मांगी। शुरुआत में आठ महीने तक उसने किराया समय से दिया, लेकिन इसके बाद न तो किराया चुकाया और न ही ट्रैक्टर–ट्राली लौटाई।