बुधवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे सिटी कोतवाली पुलिस ने पिकेट चेकिंग में बदमाश से खुखरीनुमा चाकू बरामद। बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत पिकेट चेकिंग में आरोपी देवेन्द्र इंगले पिता दीपक उर्फ पकलू इंगले (21 वर्ष, निवासी साव धर्मशाला जूना बिलासपुर) को स्कूटी CG10BT9265 सहित पकड़ा। आरोपी शराब के नशे में था जब उसके पास से हथियार जप्त हुआ।