अज्ञात वाहन ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, मौके से फरार नारायणगंज के कोंडरामाल के पास सड़क हादसा 31 अगस्त रविवार को रात्रि करीब 12.30 बजे नारायणगंज के ग्राम कोंडरामाल के पास स्थित पुल पर दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक यूपी 64 एच 7289 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अज्ञात वाहन हादसे के बाद फरार हो गया। हादसे के बाद नारायणगंज मंडला मार्ग मे