सिद्धमुख थानान्तर्गत धानोठी बड़ी में टूटे विद्युत तार से एक व्यक्ति की मौत मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की बात को लेकर किसान नेता सुनील पूनियां व सिद्धमुख थाना पुलिस के बीच हुई गहमागहमी व नोकझोंक के बाद सिद्धमुख पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अशोक कुमार पुत्र प्रभूसिंह विश्नोई निवासी गुरेरा की मौत हो गई थी। कृष्ण कुमार गांव गुरेरा ने मामला दर्ज करवाया है।