काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंज निवासी विवाहिता सुमन गंगवार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि, उसका विवाह मोहल्ला गंज निवासी महेंद्र गंगवार के साथ हुआ था। साथ ही मायके वालों ने क्षमता अनुसार दान दहेज दिया। वहीं विवाह के कुछ समय बाद पति ने ₹500000 मांगे। साथ ही पैसे ना देने पर उसको बेटी सहित घर से बाहर निकाल दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।