आज दिनांक 04.09.2025 को 6:00 प्राप्त जानकारी अनुसार मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी नजीबाबाद व क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद की मौजूदगी में थाना किरतपुर पर खडी लावारिस 02 मोटरसाइकिल की नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही की गई। कुल 02 वाहनों (मोटरसाइकिल) का अनुमानित मूल्य 10,700/- रुपये था।