लाडनूं: शहर के जोरावरपुरा क्षेत्र में एक गिद्दा फैक्ट्री में आग लगी। आग की लपटो ने भयानक रूप धारण किया। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची आमजन भी बुझाने का प्रयास कर रहे है। फिलहाल नही पाया गया आग पर काबू, अग्निशमन वाहन में पानी हुआ खत्म, मौके पर पहुंची पुलिस। शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही संभावना, लाखो का हुआ नुकसान