बड़वानी जिले के पलसुद में शनिवार रात काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा मामले में रात 11 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार युवती कि शिकायत के 24 घंटे बाद मामला दर्ज होने की बात हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने बताई है, वहीं एडिशन एसपी श्री धिरज बब्बर ने बताया कि एक युवक सहित 8 अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया आरोपीयों की तलाश जारी है।