भिवानी गाँव कुडल बास से श्याम कला रोड पर खेत में ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से 30 से 35 लोग घायल। गांव जुई PHC में पहले लोगो को प्राथमिक इलाज दिया गया। और उसके बाद घायलों को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है इस मामले में घायल मजदूर मुमताज ने बताया कि कुडल बास रोड से खेतो में कपास तोड़ने के लिए जा रहे थे