घटना बेतुल जिले के अंतर्गत आने वाले कुटिगड के पास का है जहां एक बाइक चालक ताप्ती से अपने घर जा रहा था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से बाइक चालक गिरक घायल हो गया जिसे हाथ पैर में चोट लगने के कारण बेतुल जिला अस्पताल भर्ती किया जहाँ इलाज जारी है घटना की जानकारी गुरुवार 6 बजे दी परिजनों ने