मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के पियर थाना परिसर में सोमवार शाम 5 बजे तक जब्त विदेशी और देसी चुलाई शराब को नष्ट कर दिया गया। थाना परिसर में जेसीबी की मदद से शराब की बोतलें को तोड़कर जमींदोज किया गया। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार सात मामलों में जब्त करीब 726 लीटर विदेशी और 18 लीटर देसी चुलाई शराब का विनष्टीकरण किया गया है।