बिलासपुर में सोमवार खजुरिया थाना पुलिस ने घायल का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है,घायल का नाम साहिर अली पुत्र मुन्ने अली है।जोकि खजुरिया थाने के बरखेड़ा निवासी हैं,घायल की पत्नी रूख्सीन ने बताया घर आदि बंटवारे को लेकर उसके पति की अपने पिता मुन्ने अली से बातचीत चल रही थी आरोप है कि पिता भी उचित हिस्सा देना नही चाह रहे।