शनिवार की शाम करीब 5 बजे महिला थाना पुलिस ने बताया कि शक्ति मोबाइल टीम ने महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अश्लील इशारे व छींटाकशी के आरोप में शहर के मोहल्ला रामशाला निवासी वंश पुत्र अश्वनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।