धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शाहबाद मारकंडा नदी उफान पर नदी खतरे के निशान से महज 20 सेंटीमीटर नीचे दरअसल पहाड़ों में लगातर हो रही बरसात से लोगों की सांसे थमी हुई हैं। गेज रीडर रविंद्र ने पुष्टि करते हुए सोमवार शाम 6 बजे मीडिया को जानकारी देते हुयर बताया कि इस समय मारकंडा नदी में 21615 क्यूसिक पानी चल रहा है जबकि सुबह यह मात्रा 18000 क्यूसिक की थी ।