बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा में रहने वाले युवक अखिलेश यादव को घर पर काम करते समय सर्प ने काट लिया इसके बाद पर परिजन उसे झाड़फूंक कराने ले गए हालत में सुधार न होने पर युवक को छतरपुर जिला अस्पताल निजी वाहन से लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वही यह घटना आज 24 अगस्त शाम 6:00 बजे की बताई गई है।