लालगंज के लहंगपुर बाजार में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में गुरुवार शाम 5:30 बजे श्री राम और अहंकारी रूपी रावण की झांकी लहंगपुर से राजापुर तक निकाली गई। जहां भगवान राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। इस अवसर पर लहंगपुर बाजार में देर शाम राम रावण का युद्ध का मंचन हुआ। जिसमें राम ने रावण का वधकर रावण के पुतला का दहन किया।