उरते पंचायत के टेंगराटुकु रोया मुंडा में लगा 25 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव के लोग अंधेरे में थे,जिसकी जानकारी झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना को हुई जिसपर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से सम्पर्क कर शनिवार को ग्रामीणों को विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया जिससे तीन महीने बाद फिर सेजगमक हो पाया।