सोमवार को 7 बजे कैम्पियरगंज से बैतालपुर सड़क निर्माण कार्य के लिए गिट्टी पहुंचाकर वापस लौट रहे ट्रक चालक की श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा में चलती गाड़ी में ही हृदय गति रुकने से मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर चालक ट्रक पर ही ढह गया।मृतक चालक की पहचान शिवानन्द मौर्या पुत्र विश्वनाथ मौर्या, निवासी हरपुर, गुलबहवा, जंगल हापुर, जुन्जले डुमरी गोरखपुर हुई।