एनएच 139 पर अंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार के समीप शनिवार की दोपहर एक ह्रदय विदारक घटना घटी। थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी उपेंद्र मेहता की 19 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मौत हाईवा की चपेट में आने से हो गयी। बताया जा रहा है कि वह हरिहरगंज में लाइब्रेरी से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान उक्त स्थल पर हाईवा ने उक्त युवती को कुचल दिया।