डूंगरपुर। राज्य सरकार की ओर से आगामी उत्सव और त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पर्युषण और अनंत चतुर्दशी पर्व पर प्रदेश में नॉनवेज की दूकानों को बंद रखने और अंडे विक्रय पर पूर्ण पाबंदी के आदेश के बाद मंगलवार शाम 5 बजे नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त प्रकाश डूडी के निर्देशन में कार्मिक और अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।