मुफ्त राशन योजना पर कोटेदारों की मनमानी के गंभीर आरोप लगे हैं। गरीब लाभार्थियों का कहना है कि मुफ्त अनाज लेने के लिए उन्हें सौ रुपये का सामान खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। साबुन, मसाला और टूथपेस्ट जैसे पैकेट न लेने पर या तो राशन काट दिया जाता है या देने से मना कर दिया जाता है। कई महिलाओं ने इसकी पुष्टि की है। पूर्ति निरीक्षक ने जांच की बात कही है।