सागर कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में इकबाल पिता रफीक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले छह सालों से पीड़िता को परेशान कर रहा था।कोतवाली पुलिस से शुक्रवार सुबह 10:00 मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय पीड़िता ने दो दिन पहले कोतवाली थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।