छैला कैची के पास हाटकोटी सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 705 पर एक तरफ यातायात की आवाजाही जारी लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे 705 सडक को दोनों तरफ यातायात को सुचारु करने के लिए मिट्टी के ढेर को सड़क मार्ग से साफ करने का काम किया गया शुरू यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम भी यहां पर मौजूद हैं।