श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा ने जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में जयपुर और बीकानेर रेलवे मंडल की परिक्षेत्र समिति की बैठक में भाग लिया। शुक्रवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार करने सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई सांसद की ओर से रेल बोर्ड को विभिन्न सुझाव दिए गए।