पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेवड कला में शमशान घाट में तांत्रिक विद्या करने के लिए अस्थियां चोरी करने वाले साबिर मलिक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। दरअसल मेवड कला में शमशान घाट में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था। जिनकी अस्थियों को तांत्रिक विद्या के लिए साबिर मलिक चोरी कर रहा था। पुलिस ने साबिर मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।