बरघाट के बेहरई बकरा नल के पास ट्रक में लगी आग पुलिस को दी गई सूचना सिवनी बालाघाट मार्ग बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरई बकरा नाला के पास सड़क पर चलते हुए एक ट्रक में अचानक आग लग गई, घटना आज शुक्रवार 6 बजे सुबह की है। आग इतनी तेज भड़की देखते-देखते ही ट्रक और ट्रक में रखा सामान जल गया। ट्रक में टायर भरे हुए थे जो आज की लपटों में जल गए। ग्रामीण और राहगी