जंगल क्षेत्र में हाथियों के लगातार विचरण को देखते हुए चाईबासा वन प्रमंडल ने हाथियों के आवागमन वाले कॉरिडोर में आने वाले गांव के लोगों को सतर्क किया है। वन विभाग के वन राक्षियों की टीम नोवामुन्डी हाटगामहरिया के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों के हाथियों को परेशान न करने के लिए जागरूक कर रही है। ताकि ग्रामीण हाथियों के लिए कोई बाधा उत्पन्न न हो।