नहर रोड में दाउदनगर थानाक्षेत्र के केरा से सिपहां के बीच में पुलिस में कार्रवाई करते हुए 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है। इस मामले में मखमुलपुर निवासी राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा सोमवार को की गई। मंगलवार की शाम 4:00 बजे थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।