यह आयोजन रविवार को करीब 12:00 दिन में किया गया। इस अवसर पर सत्य कबीर साहब से जुड़ी कथाओं और भजनों का संगीत वद्ध प्रस्तुति किया गया तथा आध्यात्मिक रूप से समा बंध दिखा और लोग मंत्र मुक्त होकर झूम उठे। इस अवसर पर कबीर पंथ से जुड़े श्रद्धालुओं के अलावे पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी पूर्व प्रमुख और जिला 20 सुतरी सदस्य देवरानी देवी आदि लोग मौजूद थे।