खीरी थाना क्षेत्र के खोंचा पावर हाउस अंतर्गत लेडियारी गांव के बगल गुजराती देवी स्कूल के पास ट्रांसफार्मर चढ़ाने के दौरान 35 मिनट के लिए सीट डाउन लिया गया था जहां 5 मिनट पहले 30 मिनट पर ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। जिससे ट्रांसफार्मर में तार जोड़ रहा प्राइवेट लाइनमैन बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया।