खुर्जा नगर के मंडी दानगंज स्थित दाऊजी मंदिर से आज राधा अष्टमी के अवसर पर एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभा यात्रा दाऊजी मंदिर से प्रारंभ हुई और सुभाष रोड, ककराला, कबाड़ी बाजार, गांधी रोड, पदम सिंह गेट, जेवर अड्डा चौराहा, जंक्शन रोड होती हुई शारदा जैन अतिथि भवन पर जाकर संपन्न हुई, शोभा यात्रा रविवार रात्रि 8 बजे प्रारंभ हुई।