भरथना में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ईंधन के महत्व को लेकर मंगलवार शाम 5 बजे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बकेवर के सुनवर्षा से भरथना तक 20 किमी लंबी सीएनजी ऑटो रैली निकाली गई। रैली का समापन भरथना के बिधूना मार्ग स्थित पूर्व मंत्री विनोद यादव उर्फ कक्का के टोरेंट सीएनजी गैस पंप पर हुआ। इस दौरान ऑटो चालकों को पौधे वितरित किए गए।