मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने शुक्रवार को शाम 5:00 ग्राम जारगी में अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान मंत्री श्रीमती उइके ने गांव के विकास के लिए सामुदायिक भवन और 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हाट बाजार शेड का भूमिपूजन किया।