श्योपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज का चल समारोह मंगलवार को दोपहर 01 बजे रेगर समाज द्वारा निकाला। बारिश के बीच निकले चल समारोह में शामिल भक्त भीगने की चिंता को छोड़ समारोह में बज रही धार्मिक धुन पर झूमते नाचते निकले। वार्ड क्रमांक 20 रेगर मोहल्ला में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर बीती रात भजन—कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया।