पंचानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। शेरघाटी थाना के रमना निवासी करण कुमार के पास से 4 लीटर देशी व 22 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक जब्त हुई। वहीं टिकारी थाना क्षेत्र के रिसिया निवासी पवन कुमार के पास से सौ लीटर महुआ शराब लदी टेम्पू जब्त हुई। दोनों आरोपी को सोमवार दोपहर 2 बजे जेल भेज दिया गया।