सदा तहसील क्षेत्र के,कोतवाली नगर,मिल एरिया,गुरबक्श गंज सहित अन्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत,23 परीक्षा केदो पर जिला प्रशासन द्वारा,सीसीटीवी की निगरानी में,पीईटी की परीक्षा कराई जा रही है।जिसको लेकर भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।परीक्षा को कुशल संपन्न करने के लिए अधिकारी भ्रमणशील है।रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर भी आने जाने के लिए बच्चों को सुविधा की गई है।