ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में जपला मुख्य डाकघर ने एक सराहनीय पहल की है। अब यहां महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था कर दी गई है। इस संबंध में उप डाकपाल अरविंद ओझा ने गुरूवार दोपहर 3 बजे बताया कि डाकघर में महिला खाताधारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को लंबे समय तक कतार में खड़ा होना पड़ता था।