सिसई प्रखंड क्षेत्र के नागफनी स्थित नेशनल हाईवे के कोईल नदी पुल का एक पिलर धंसने का ग्रामीणों ने आशंका जताया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नागफनी में नेशनल हाईवे में नवनिर्मित पुल का एक पिलर हल्का सा धंसा हुआ सा दिखलाई पड़ा रहा है।जिसके कारण उस स्थान का सड़क भी बीच में दबा हुआ लग रहा है। साथ ही साथ पुल के दोनों ओर का ऊपर का रेलिंग भी दबा हुआ दिखाई दे रहा