प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बारियातू शाखा पाठशाला में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि रविवार की संध्या करीब 4 बजे मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर दादी प्रकाशमणि के चित्र पर लातेहार सेवा केंद्र की बहन अमरमणि व गुड़िया बहन सहित उपस्थित ब्रह्मकुमारी बहनों व भाइयों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।