बैराड़ थाना क्षेत्र के जौराई गांव में गुरुवार की सुबह एक महिला उसके मासूम बेटा बेटी के शव कुएं में उतरते मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी,घटना के वक्त महिला का पति गिरिराज जी परिक्रमा से लौट कर अपनी ससुराल में रुका हुआ था। पुलिस ने गुरुवार सुबह 9 बजे मर्ग कायम कर लिया।