भारी बारिश के बीच स्कूलों में छुट्टी घोषित होने के बावजूद शिक्षकों को स्कूल बुलाने के निर्णय का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चम्बा ने कड़ा विरोध किया है। संघ के जिलाध्यक्ष पुनीत निराला की अगुवाई में डीसी चम्बा मुकेश को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। पुनीत ने कहा कि शिक्षा सचिव द्वारा 2 जुलाई 2025 को जो अधिसूचना जारी की गई थी वह सही नहीं है उसे निरस्त किया जाए।