रौवनपुरा गांव में युवक को खेत पर रसेल वाइपर सांप ने काटा, इलाज के दौरान झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई मौत आपको बतादे झांसी में सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। वो चाचा के साथ खेत पर गया था। वहां रसेल वाइपर सांप ने पैर में डस लिया। लोगों ने सांप को मार डाला। सांप को देखकर चाचा बोले- ये जहरीला नहीं है, कुछ नहीं होगा। युवक घर जाकर सो गया।