लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र के धवरा गांव में दिल दहला देने वाला घटना देखने को मिला समय रहते ग्रामीण और परिजनों ने महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया गया। रविवार शाम 5:00 प्राप्तजानकारी के अनुसार 3 वर्ष पहले पति की मौत फिर सप्ताह दिन पहले सांप काटे जाने के बाद 7 वर्षीय पुत्र की गम में ट्रांसफार्मर की हाई टेंशन तार छूकर आत्महत्या करने का प्रयास की।