फोरलेन NH28 पर स्थित पटहेरिया कट पर एनएचएआई ने अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया है, इसके लिए फोरलेन के किनारे हुए निर्माण को ध्वस्त करने और सर्विस रोड के चौड़ीकरण के लिए नई नाली का खुदाई शुरू हो गया है। फोरलेन के किनारे स्थित मकान और गुमटी तथा उसमें रखे समानों को लोगों ने हटाना शुरू कर दिया है। लोगों ने अंडरपास बनाये जाने पर खुशी व्यक्त की है।