उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के गुपड़ी पंचायत के मंदेरिया गांव स्थित कुंवारी माइंस में भरे बरसाती पानी में गत दिनों 4 बच्चों के डूबने से मौत होने के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी मंदेरिया गांव पहुंचे। विधायक ने परिवार जनों से मिलकर घटना पर दुःख व्यक्त किया। विधायक चारों परिवार जनों से मिले और ढांढस बंधाया।