थाना मिरहची क्षेत्र के गांव आसेपुर निवासी 45 वर्षीय वेदपाल सिंह की दो बेटिया सिखा, रचना की बारात शुक्रवार की देर रात्रि गांव के बाहर से चढ़कर आ रही थी देरी होने के कारण वेदपाल बारात को देखने के लिए जा रहा था तभी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है शनिवार सुबह परिजनों ने जानकारी दी है।