चौका थाना क्षेत्र के खुंटी पहाड़धार स्थित नरसिंह इस्पात लिमिटेड द्वारा खुंटी,पहाड़धार,कुरली,मुसरीबेड़ा की समेत आसपास के गांवों में 50 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाया तथा कई खराब पड़े लाइट की मरम्मत कराया।एचआर हेड विराट से ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि गांव की सड़कें शाम के बाद अंधेरा में डुब जाती थी।गांव की महिलाएं और बच्चे शाम के बाद घर से निकलने पर असुरक्षित।